Best 50+ General Science Questions (MCQ) Science Quiz Test 2023

General Science Questions (MCQ) Science Quiz Test 2023 भौतिक जगत और प्रकृति के नियमों का अध्ययन और ज्ञान को हम विज्ञान कहते है। विज्ञान में सामान्य सत्य को कवर करने वाले ज्ञान या मौलिक कानूनों के संचालन को शामिल किया जाता है। Science GK GS Quiz/ General Science GK GS Quiz से संबन्धित सामान्य ज्ञान जो आने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी है। विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान

आज आपके लिए लाया हु Science GK GS Quiz Test Questions मैं उम्मीद करता हूं आपको ये सभी प्रश्न आपके आने वाले सभी परीक्षा में मदद मिलेगा धन्यवाद।

General Science Questions (MCQ) Science Quiz Test

235
Created by Lucentkitab
Gk Quiz In Hindi / जीके क्विज इन हिंदी

Science Gk GS Quiz Test

All India Exam में पूछे जाने वाले सभी प्रश्न है

मैं उम्मीद करता हु आपको पसंद आएगा

1 / 51

फेफड़ों को ढकने बाला आवरण क्या कहलाता है ?

2 / 51

निम्न में कौन सी अभिक्रियाओं के युग्म हमेशा साथ-साथ होते हैं ?

3 / 51

हरित बाली रोग किस फसल से संबधित है ?

4 / 51

आर्किड (Orchid) में विलामेन उत्तक पाया जाता है ?

5 / 51

बायुतक (Aerenchyma) पाया जाता है ?

6 / 51

विकास की प्रक्रिया में मनुष्य का निकटतम प्राणी है-

7 / 51

किसी अभिक्रिया में भाग लेने वाले पदार्थ क्या कहलाते हैं ?

8 / 51

सोडियम हाइड्रोक्साइड और हाइड्रोक्लोरिक अम्ल की अभिक्रिया से सोडियम क्लोराइड और जल बनाते हैं । यह कौन-सी अभिक्रिया है ?

9 / 51

नाभि रज्जू है

10 / 51

पादप रोगों का सबसे उतरदायी कारक कौन है ?

11 / 51

इमली में कौन-सा अम्ल है ?

12 / 51

हल्दी, लिटमस पत्र आदि किस प्रकार का सूचक है ?

13 / 51

किसमे भरपूर लौह तत्व पाया जाता है ?

14 / 51

दाँत का मसूरा किस पदार्थ का बना है जो काफी कठोर है ?

15 / 51

दही में किस प्रकार का अम्ल पाया जाता है ?

16 / 51

समुद्र के किनारे उगने वाले वृक्षों में वार्षिक वलय नहीं होते है, क्यूंकि-

17 / 51

किसी उदासीन विलयन का pH मान है ?

18 / 51

टिक्का रोग किस फसल से सम्बधित है ?

19 / 51

निम्न में से कौन आयोडीन का सर्वोतम स्रोत है ?

20 / 51

नमक के घोल में सिलवर नाइट्रेट का घोल डालने पर दही जैसे पदार्थ उत्पन्न होता है । यह कौन सी अभिक्रिया है ?

21 / 51

निम्न में कौन ऑक्सीकरण नहीं है ?

22 / 51

गन्ने का लाल सड़ांध' किसके कारण बनती है ?

23 / 51

निम्न में कौन अॅक्सीकरण नहीं है ?

24 / 51

अपच का उपचार करने के लिए निम्न में से कौन औषधि का उपयोग होता है ?

25 / 51

लिटमस रंजक बैंगनी रंग का होता है, जो निकला जाता है ?

26 / 51

जीवों के विकास के सन्दर्भ में निम्न में से कौन सा अनुक्रम सही है ?

27 / 51

जीवन की उत्पति के समय निम्न में से कौन स्वतंत्र अवस्था में नहीं पायी जाती है ?

28 / 51

रक्त होता है

29 / 51

वे पदार्थ जिनके स्वाद खट्टा होते हैं और जो नीले लिटमस के घोल को लाल बनाता है, कहा जाता है ?

30 / 51

किसी जीवित देह के भीतर कोशिका या ऊतक की मौत को क्या कहते है ?

31 / 51

शुष्क बुझा हुआ चूना पर क्लोरीन गैस की क्रिया से कौन -सा पदार्थ बनता है ?

32 / 51

जल में घुलनशील भस्म क्या कहलाते हैं ?

33 / 51

निम्नलिखित में से किस कवक के कारण बाजरे के ग्रीन इयर रोग होता है ?

34 / 51

क्षारक को जल में घोलने पर क्या मुक्त होते हैं ?

35 / 51

धान का प्रसिद्ध रोग 'खैर रोग' किसके कारण होता है ?

36 / 51

प्रबल अम्ल और दुर्बल क्षारक से बने लवण का pH मान क्या है ?

37 / 51

किसी रासायनिक अभिक्रिया में आॅक्सीजन के अनुपात का बढ़ना क्या कहलाता है ?

38 / 51

अग्निरजा रोग किससे सम्बधित है ?

39 / 51

पालक के पतों में किसकी मात्रा सबसे अधिक होती है ?

40 / 51

प्रयोग और अनुप्रयोग का कानून इनके द्वारा प्रतिपादित किया गया था-

41 / 51

आलू में होने वाले उत्तरभावी अंगमारी रोग के लिए उत्तरदायी कवक है-

42 / 51

किसी अम्ल में मुख्य रूप से एक परमाणु अवश्य मौजूद रहता है जो धातु से अभिक्रिया कर एक गैस उतपन्न करता है ।

43 / 51

दांत मुख्य रूप से क्या बने होते है

44 / 51

मनुष्य लोहा किससे प्राप्त करता है ?

45 / 51

निम्न में से किसकी सक्रियता के कारण वृद्धि वल्य बनती है ?

46 / 51

केन्द्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी अनुसन्धान संस्थान कहाँ स्थित है ?

47 / 51

मूंगफली में होने वाले टिक्का रोग के लिए उत्तरदायी कवक है-

48 / 51

मनुष्य में अवशेषी अंग है-

49 / 51

संक्षारण किस प्रकार की अभिक्रिया है ?

50 / 51

पौधों को रोग प्रतिरोधी बनाया जाता है ?

51 / 51

श्वसन किस प्रकार की अभिक्रिया है ?

Please Wait

Your score is

The average score is 40%

0%

ये भी पढ़े Current Affairs Quiz

Click Here आप बिहार से संबंधित GK QUIZ Test भी दे सकते है


Sharing Is Caring:

Leave a Comment