दोस्तों Lucent Kitab में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Lucent Kitab पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का Current Affairs in Hindi Question Answer करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर में मिल जायेगा।
दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।
05 June Current Affairs in Hindi Question Answer करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर
तो चलिए दोस्तों शुरू करते है 05 June Current Affairs in Hindi Question Answer करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर
प्रश्न 1.हाल ही में किसने AOA के रूप में कार्यभार संभाला है ?
उत्तर—राजेश कुमार आनंद
- अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन में अंगशुमाली रस्तोगी को भारत का प्रतिनिधि नियुक्त किया गया
- आर दिनेश को 2023-24 के लिए CII अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया
- सुमन शर्मा ने UPSC सदस्य के रूप में शपथ ली है
- इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया’ के नए चेयरपर्सन हर्ष जैन बने हैं
प्रश्न 2.हाल ही में किस AIIMS को राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड से मान्यता प्राप्त हुयी है ?
उत्तर—AIIMS नागपुरे
प्रश्न 3.हाल ही में किसे UPSC के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है ?
उत्तर—विद्युत बिहारी स्वैन
प्रश्न 4.हाल ही में किस मंत्रालय ने ‘नॅशनल कॉन्क्लेव ऑन सपोर्टटेक आयोजित किया है ?
उत्तर—कपड़ा मंत्रालये
प्रश्न 5.हाल ही में किस राज्य में अहमदनगर का नाम बदलकर अहिल्यानगर किया जाएगा ?
उत्तर—महाराष्ट्र
- बॉम्बे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश के रूप में रमेश डी धानुका ने शपथ ली है
- बांद्रा वर्सोवा समुद्री पुल का नाम की ही सावरकर के नाम पर रखा जाएगा
- महाराष्ट्र के मंत्रिमंडल ने लिंग समावेशी पर्यटन नीति को मंजूरी दी
- महाराष्ट्र के सरकारी स्कूल के छात्रों के पास माकीकृत यूनीफॉर्म होगी
- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने ‘शासन लागू दारी’ पहल शुरू की है
- महाराष्ट्र के तुलजाभवानी मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड लागू
प्रश्न 6.हाल ही में किस पेमेंट गेटवे ने ‘टर्बो यूपीआई सर्विस लांच की है ?
उत्तर—रेजरपे
प्रश्न 7.हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र की घोषणा की है ?
उत्तर—तमिलनाडु
- ऑटोमोबाइल प्लांट के लिए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने जापान के साथ समझौता किया है
- भारत के सबसे बड़े स्काईवॉक पुल का उद्घाटन तमिलनाडु में हुआ
- RBI अनुसार तमिलनाडु लगातार तीसरे साल बाजार उधारी में शीर्ष पर रहा है
- तमिलनाडु के मनामदुराई मिटटी के बर्तनों को GI टैग मिला है
- तमिलनाडु के कुंवम अंगूर को GI टैग मिला
प्रश्न 8.हाल ही में भारत ने माध्यम दूरी की बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि-1 का सफल परीक्षण कहाँ किया है ?
उत्तर—ओडिशा
- ओडिशा के कपिलेचर मंदिर को ASI की संरिक्षित स्मारकों की सूची में शामिल किया जा रहा है
- ओडिशा के मुख्यमंत्री ने स्टेट डैशबोर्ड और CM डैशबोर्ड लांच किया
- काँध जनजाति द्वारा ओडिशा में ‘विहान मेला’ मनाया गया है
- ओडिशा सरकार ने ‘आदर्श कॉलोनी पहल’ लांच की है
- बिहार के बाद ओडिशा में पिछड़ा वर्ग सर्वेक्षण शुरू हुआ है
प्रश्न 9.हाल ही में NATO का आर्कटिक सैन्य अभ्यास कहाँ आयोजित किया गया है ?
उत्तर—फ़िनलैंड
प्रश्न 10.हाल ही में उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक DGP के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर—विजय कुमार
- प्रवीण श्रीवास्तव ने केंद्रीय सतर्कता आयुक्त के रूप में शपथ ली
- वर्मिंघम के पहले भारतीय मूल के लॉर्ड मेयर चमन लाल चुने गये हैं
- कर्नाटक बैंक ने MD&CEO के रूप में श्रीकृष्णन हरिहर सरमा को नियुक्त किया
- विश्व स्वास्थ्य संगठन का बाहरी लेखा परीक्षक गिरीश चन्द्र मुर्मू को चुना गया है
प्रश्न 11.हाल ही में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत कहाँ इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की स्थापना की गयी है ?
उत्तर—श्रीनगर
इसे भी पढ़े Current Affairs 2023
प्रश्न 12.हाल ही में किस राज्य सरकार ने आरक्षण फ़ॉर्मूले की समीक्षा के लिए विशेषज्ञ पैनल का गठन किया है ?
उत्तर—मेघालय
- 09 साल के प्रतिबंध के बाद मेघालय में कोयला खनन कानूनी रूप से फिर से शुरू हुआ
- पूर्वोत्तर का सबसे बड़ा बहुउद्देशीय इनडोर स्टेडियम शिलांग में बनाया जा रहा है
- प्रति कृषि परिवार औसत मासिक आय में मेघालय शीर्ष पर रहा है
- मेघालय सरकार ने एशिया के पहले ड्रोन डिलीवरी हब का अनावरण किया
प्रश्न 13.हाल ही में तंजीम फयाज ने आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी जूडो चैंपियनशिप में कौनसा पदक जीता है ?
उत्तर—रजत पदक
प्रश्न 14.हाल ही में किसने 2025 में IUCN की विश्व संरक्षण कांग्रेस की मेजबानी के लिए बोली जीती है ?
उत्तर—UAE
- शारजाह पुलिस ने ‘स्टे इन योर लेन’ अभियान शुरू किया
- UAE की सरकार ने ‘मशीन कैन सी 2023 शिखर सम्मेलन शुरू किया
- शारजाह स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर के नाम पर एक स्टैंड का नाम रखा गया
- UAE ने ‘1 Billion Meals Endowment’ अभियान लांच किया
- सबसे बड़ी विदेशी एयरलाइन के रूप में एमिरेट्स एयरलाइन उभरी है
- UAE के डेजर्ट फ्लैग VIII अभ्यास में भारतीय वायुसेना भाग लेगी
प्रश्न 15.हाल ही में चीन के विरोध के बीच अमेरिका और किस देश ने व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं ?
उत्तर—ताइवान
- US के सुप्रीम कोर्ट ने टूट्विटर और गूगल को उनकी वेबसाइट पर पोस्ट कंटेंट के लिए उत्तरदायी नहीं ठहराया
- टिकटोंक पर प्रतिबंध लगाने वाला पहला अमेरिकी राज्य मोंटाना बनेगा
- गीता राव गुप्ता को महिला संबंधी मुद्दों के लिए अमेरिकी दूत नियुक्त किया गया
- वाइडन प्रशासन में घरेलू नीति सलाहकार के रूप में नीरा टंडन को नियुक्त किया गया है