28 May Current Affairs 2023 Questions And Answers
दोस्तों मैं उम्मीद करता हु की आपको मेरे द्वारा दिए गए Current Affairs Questions and answers आपको आपके हर आपने वाली प्रतियोगिता आपको मदद मिले। धन्यवाद।
आज आपके लिए लाया हु Current Affairs 2023 Questions And Answers भारत के हर एक परीक्षा से संबंधित है।
आपके के लिए लाया हु आज का 28 May Current Affairs 2023 Questions And Answers
प्रश्न 1.हाल ही में कौनसा देश बेंगलुरु में एक नया वाणिज्य दूतावास स्थापित करेगा ?
उत्तर—ऑस्ट्रेलिया
प्रश्न 2.हाल ही में कौन COP28 अध्यक्ष की सलाहकार समिति में शामिल हुए हैं ?
उत्तर—मुकेश अंबानी
प्रश्न 3.हाल ही में किस शतरंज चैंपियन ने 2023 सुपरबेट रैपिड और ब्लिट्ज पोलैंड जीता है ?
उत्तर—मैग्नस कार्लसन
प्रश्न 4.हाल ही में खनन स्टार्टअप शिखर सम्मेलन कहाँ आयोजित होगा ?
उत्तर—मुंबई
प्रश्न 5.हाल ही में शोधकर्ताओं ने कहाँ पेड़ की नई प्रजाति की खोज की है ?
उत्तर—अरुणाचल प्रदेश
प्रश्न 6.हाल ही में टीना टर्नर का निधन हुआ है वे कौन थीं ?
उत्तर—गायिका
प्रश्न 7.हाल ही में किस देश ने अपना घरेलू अंतरिक्ष प्रक्षेपण यान KSLV-II Nuri को लांच किया है ?
उत्तर—दक्षिण कोरिया
प्रश्न 8.हाल ही में किसने UPSC सदस्य के रूप में शपथ ली है ?
उत्तर—सुमन शर्मा
प्रश्न 9.हाल ही में किसने ‘इंडिया डिफेन्स कॉन्क्लेव 2023’ को संबोधित किया है ?
उत्तर—डॉ जितेन्द्र सिंह
प्रश्न 10.हाल ही में किसे 2023-24 के लिए CII अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया ?
उत्तर—आर दिनेश
प्रश्न 11.हाल ही में कहाँ औद्योगिक गलियारे के विकास के लिए ADB 141.12 मिलियन डॉलर का कर्ज देगा ?
उत्तर—आंध्र प्रदेश
ये भी पढ़े 24 May Current Affairs
प्रश्न 12.हाल ही में ऑटोमोबाइल प्लांट के लिए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने किस देश के साथ समझौता किया है ?
उत्तर—जापान
प्रश्न 13.हाल ही में किस राज्य की GCC की ‘अराक़ कॉफ़ी’ को जैविक प्रमाणपत्र मिला है ?
उत्तर—आंध्र प्रदेश
प्रश्न 14.हाल ही में 76वीं विश्व स्वास्थ्य सभा कहाँ शुरू हुयी है ?
उत्तर—जिनेवा
प्रश्न 15.हाल ही में कौनसी राज्य सरकार निर्मित बाल को नदी के रेत के आसान विकल्प के रूप में बढ़ावा दे रही है ?
उत्तर—राजस्थान