Current Affairs 2023 Questions And Answers

24 May Current Affairs 2023 Questions And Answers

दोस्तों मैं उम्मीद करता हु की आपको मेरे द्वारा दिए गए Current Affairs Questions and answers आपको आपके हर आपने वाली प्रतियोगिता आपको मदद मिले। धन्यवाद।

आज आपके लिए लाया हु Current Affairs 2023 Questions And Answers भारत के हर एक परीक्षा से संबंधित है।

आपके के लिए लाया हु आज का 24 May Current Affairs 2023 Questions And Answers

प्रश्न 1.हाल ही में सेन्ट्रल एशियन वॉलीबॉल एसोसिएशन (CAVA ) महिला वॉलीबॉल चैलेंज कप का उद्घाटन कहा पर किया गया ?

उत्तर—नेपाल

प्रश्न 2.हाल ही में ब्रिटेन के पहले पागड़िधारी लॉर्ड मेयर कौन बनाये गए ?

उत्तर—जसवंत सिंह बिरदी

प्रश्न 3.हाल ही में किन दो देशों के बीच संयुक्त नौसैनिक अभ्यास ‘टाइगर शार्क 40’ शुरू हुआ ?

उत्तर—बांग्लादेश और अमेरिका

प्रश्न 4.हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार दुनिया का सबसे बड़ा कार निर्यातक देश कौन बना ?

उत्तर—चीन

प्रश्न 5.वर्ल्ड रैंकिंग में दुनिया के नंबर वन जेवलिन थ्रोअर कौन बने है ?

उत्तर—नीरज चोपड़ा

प्रश्न 6.हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘शासन आपल्या दारी’ पहल की शुरुआत की ?

उत्तर—महाराष्ट्र

प्रश्न 7.76वीं विश्व स्वास्थ्य सभा कहां आयोजित हो रही है ?

उत्तर—जेनेवा

प्रश्न 8.गृह मंत्री अमित शाह ने जनगणना भवन का उद्घाटन कहां किया है ?

उत्तर—नई दिल्ली

प्रश्न 9.केरल विधान सभा भवन के रजत जयंती समारोह का उद्घाटन किसने किया ?

उत्तर—जगदीप धनखड़

प्रश्न 10.भारतीय क्रिकेट टीम का नया किट स्पोंसर किसे नियुक्त किया गया है ?

उत्तर—एडिडास

प्रश्न 11.रेयाना बरनावी किस देश की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री है जो अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुँच गई हैं ?

उत्तर—सऊदी अरब

प्रश्न 12.अल मोहद अल-हिंदी 2023 नौसेना अभ्यास भारत और किस देश के बीच आयोजित किया जा रहा है ?

उत्तर—सऊदी अरब

प्रश्न 13.ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अपने मंत्रिमंडल में कितने नए मंत्रियों को शामिल किया है ?

उत्तर—तीन

प्रश्न 14.सरथ बाबू का निधन हो गया है वह कौन थे ?

उत्तर—अभिनेता

प्रश्न 15.विश्व कछुआ दिवस कब मनाया जाता है ?

उत्तर—21 मई


Sharing Is Caring:

Leave a Comment