13 June Lucent Current Affairs 2023 in Hindi|लुसेंट करंट अफेयर्स सामान्य ज्ञान 2023

दोस्तों Lucent Kitab में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Lucent Kitab पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का Lucent Current Affairs 2023 in Hindi | लुसेंट करंट अफेयर्स सामान्य ज्ञान 2023

दोस्तो आपको Lucent Current Affairs 2023 in Hindi लुसेंट करंट अफेयर्स सामान्य ज्ञान 2023 आपके लिए हिंदी और इंग्लिश में लाया हु।

13 June Lucent Current Affairs 2023 in Hindi लुसेंट करंट अफेयर्स सामान्य ज्ञान 2023

प्रश्न 1.सिल्वियो बर्लुस्कोनी किस देश के प्रधानमंत्री थे जिनका हाल ही में निधन हो गया है ? /Silvio Berlusconi was the Prime Minister of which country who passed away recently ?

Answer—इटली / Italy

1994 से 2011 तक इटली के प्राइम मिनिस्टर रहे सिल्वियो बर्लुस्कोनी का सोमवार को निधन हो गया

उन्हें 9 साल से ब्लड कैंसर था

प्रश्न 2.G20 देशों के सुप्रीम ऑडिट इंस्टीट्यूशंस का दूसरा शिखर सम्मेलन कहां शुरू हुआ है ? /Where has the 2nd Summit of Supreme Audit Institutions of G20 countries began ?

Answer—गोवा /Goa

G20 देशों के सुप्रीम ऑडिट इंस्टीट्यूशंस (SAI) का दूसरा शिखर सम्मेलन 12 जून को गोवा की राजधानी पणजी में शुरू हुआ

शिखर सम्मेलन में उद्घाटन भाषण भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) गिरीश चंद्र मुर्मू द्वारा दिया गया

प्रश्न 3.बीएसएफ के महानिदेशक कौन नियुक्त किए गए हैं ?/Who has been appointed as the Director General of BSF ?

Answer—नितिन अग्रवाल / Nitin Agarwal

भारतीय थल सेना अध्यक्ष जनरल मनोज पांडे

CDS लेफ्टिनेंट जन. अनिल चौहान

नितिन अग्रवाल को सीमा सुरक्षा बल (BSF) का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है

यह पद पांच महीने से अधिक समय से खाली था

अभी तक CRPF के DG सुजॉय लाल थाउसेन BSF का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे

नितिन अग्रवाल इससे पहले सशस्त्र सीमा बल (SSB) में काम कर चुके हैं

रक्षा बलों के प्रमुख

भारतीय थल सेना उपाध्यक्ष एम.वी. सुचिंद्र कुमार

भारतीय वायु सेना अध्यक्ष विवेक राम चौधरी

भारतीय वायु सेना उपाध्यक्ष अमरप्रीत सिंह

प्रश्न 4.एप्सन इंडिया ने किसे अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है ? /Who has been appointed as the brand ambassador of Epson India ?

Answer—रश्मिका मंदाना / Rashmika Mandanna

एप्सन इंडिया ने अपने इकोटैंक प्रिंटर के लिए रश्मिका मंदाना को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है

ये भी पढ़े Current Affairs 2023 in Hindi

प्रश्न 5.महिला हॉकी जूनियर एशिया कप 2023 का खिताब किसने जीता है ? /Who has won the Women’s Hockey Junior Asia Cup 2023 title ?

Answer—भारत / India

भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने फाइनल मैच में कोरिया को 2-1 हराकर महिला जूनियर एशिया कप 2023 जीता

भारत ने ओमान के सलालाह में पाकिस्तान को 2-1 से हराकर हॉकी में पुरुष जूनियर एशिया कप 2023 काखिताब जीता है

उत्तर प्रदेश हॉकी ने 13वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2023 जीती है

प्रश्न 6.वरिष्ठ नागरिकों के लिए सेक्रेड (SACRED) पोर्टल किसने लॉन्च किया है ? /Who has launched the SACRED portal for senior citizens ?

Answer—सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय / Ministry of Social Justice and Empowerment

SACRED पोर्टल वरिष्ठ नागरिकों को कुछ पदों के लिए निजी उद्यमों से जुड़ने के लिए एक मंच प्रदान करता है

2021 में सरकार ने बुजुर्ग लोगों के लिए सेज (SAGE) पहल और सेज (SAGE) पोर्टल लॉन्च किया था

प्रश्न 7.वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल किसने जीता है ?/Who has won the World Test Championship 2023 final ?

Answer—ऑस्ट्रेलिया / Australia

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के द ओवल मैदान में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 फाइनल में भारत को 209 रन से हराया है

ट्रैविस हेड ने फाइनल मैच के लिए मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी जीती है

ऑस्ट्रेलिया ICC की सभी प्रमुख ट्रॉफी जीतने वाला देश बन गया है

पहली ICC विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2021 में न्यूजीलैंड ने भारत को जीती

प्रश्न 8.भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के नए सीईओ कौन बने हैं ? /Who has become the new CEO of Unique Identification Authority of India ?

Answer—अमित अग्रवाल / Amit Agarwal

CCI के महानिदेशक अतुल वर्मा

CONCOR के अध्यक्ष और MD संजय स्वरूप

क्रेडिट ब्यूरो ट्रांसयूनियन सिविल के नए गैर-कार्यकारी अध्यक्ष वी अनंतरमण

केंद्र सरकार ने अमित अग्रवाल को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और सुबोध कुमार सिंह को राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी का महानिदेशक (DG) नियुक्त किया है

प्रश्न 9.विश्व बाल श्रम निषेध दिवस कब मनाया जाता है ? /When is World Day Against Child Labour observed ?

Answer—12 जून/12 June

प्रत्येक वर्ष 12 जून को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस मनाया जाता है

इस दिवस का उद्देश्य बाल श्रम के खिलाफ वैश्विक आंदोलन को प्रेरित करना है

2023 की थीम है “सभी के लिए सामाजिक न्याय । बाल श्रम का अंत!

अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन के बारे में

मुख्यालय: जिनेवा, स्विट्जरलैंड

प्रश्न 10.संयुक्त राष्ट्र ने किस देश को दी जाने वाली खाद्य सहायता रोक दी है ? /The United Nations has stopped food aid to which country ?

Answer—इथियोपिया / Ethiopia

संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम ने अस्थायी रूप से इथियोपिया को दी जाने वाली खाद्य सहायता को रोक दिया है क्योंकि यह मदद जरूरतमंद लोगों तक नहीं पहुंच पा रही है

इथियोपिया की लगभग 120 मिलियन कीआबादी में से लगभग 20 मिलियन इथियोपियाई सूखे और संघर्ष के कारण खाद्य सहायता पर निर्भर हैं

इसे भी पढ़ें Current Affairs 2022 in Hindi


Sharing Is Caring:

Leave a Comment